सिविल अस्पताल में क्लर्क का शर्मनाक कांड, महिला डॉक्टर के कमरे में घुसा

जालंधर 25 अप्रैल 2025 सिविल अस्पताल में दूसरे जिले से डी.एन.बी. का कोर्स करने आई महिला डाक्टर के आवास जोकि सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा अस्पताल की दूसरी मंजिल पर है जिसमें अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटैंडैंट आफिस में तैनात एक कर्लक द्वारा उसके कमरे में घुसकर उसकी वीडियो बनाने तथा उससे बदतमीजी करने के मामले की शिकायत उक्त महिला डाक्टर ने मेडिकल सुपरिंटैंडैंट आफिस में कर दी है।

महिला डाक्टर ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि उक्त क्लर्क शराबी हालत में उसके कमरे के भीतर बिना इजाजत आया। वह अपने कमरे में लगे ए.सी. की कॉपर की तारे जोकि चोरी हो गई थी, ए.सी. को इलैक्ट्रिशियन से ठीक करवा रही थी। इसी बीच क्लर्क उसकी मर्जी के बिना कॉरिडोर से उसके कमरे में आ गया। उसके साथ 2 युवक भी थे और फिर उसने मोबाइल फोन से वीडियो बनानी शुरु कर दी।

वहीं उसने एक सीनियर मेडिकल आफिसर को फोन कर जानकारी दी तब भी उक्त क्लर्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह बोलने लगा कि किसकी परमिशन से उसने ए.सी. लगवाया है। इसके बाद सुरक्षा जवानों के आने के बावजूद वह दुर्व्यहार करता रहा। महिला डाक्टर का कहना है कि ऐसे क्लर्क के खिलाफ अधिकारियों को एक्शन लेना चाहिए ताकि भविष्य में वह उसका नुकसान न कर सके। हालांकि कापी डायरैक्टर हैल्थ को भी शिकायत करने का दावा किया गया है।

क्लर्क का हो सिविल अस्पताल से तबादला

वही डी.एन.बी. महिला डा. से दुर्व्यहार करने की घटना के बाद सिविल अस्पताल में बाकी डॉक्टरों में भी इस बात का रोष बढ़ गया है। अस्पताल सूत्रों की माने तो क्लर्क का तबादला अस्पताल से करने की मांग उठाई गई है। सिविल अस्पताल के कार्यकारी मेडिकल सुपरिंटैंडैंट डा. सतिद्र बजाज का कहना है कि डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड शुक्रवार को क्लर्क के बयान भी दर्ज करेगा। इसके बाद जो बात सामने आएगी वह एक्शन हेतु चंडीगढ बैठे सीनियर उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजेंगे।

4 डाक्टरों की टीम दोबारा करेगी जांच

जानकारी के मुताबिक इस मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया गया है। मेडिकल बोर्ड में डॉ. सुरजीत सिंह जोकि सीनियर मेडिकल आफिसर हैं, उनके नेतृत्व में डॉ. सतविंदर कौर, डॉ. एस.एस नागल, डॉ. नवनीत घई तथा मैटरन अनीता इस मामले की जांच के लिए क्लर्क को बुलाएंगे। इसके साथ सिविल अस्पताल में सुरक्षा करने वाली पेस्को कम्पनी के इंचार्ज यशपाल सिंह को भी मेडिकल आफिस में बुलाकर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *