• Fri. Dec 5th, 2025

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार वास्तु टिप्स

24 अप्रैल 2025 : नेगेटिव एनर्जी को कई लोग महसूस करते हैं, क्योंकि नकारात्मक शक्तियां केवल भूत-प्रेत ही नहीं कहलाती बल्कि किसी की बुरी नजर या फिर मन में अपने प्रति किसी की बुरी भावना भी व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा को दर्शाता है. लेकिन भूत-प्रेत आदि में कई लोग विश्वास करते है, तो कुछ लोग इसे कल्पना मात्र मानते हैं.

लेकिन एक रिसर्च के अनुसार हर पांच में से 3 लोगों का सामना इस तरह की नकारात्मक शक्तियों से हुआ है जो इस बात पर भी जोर देता है कि इन शक्तियों को अनदेखा करना बहुत भरी पड़ सकता है. अगर आपको भी अपने दफ्तर, खाली प्लॉट, मकान में इन शक्तियों का आभास होता है तो समझ लें कि ये घर के वातावरण को नकारात्मक बना सकता है. हालांकि इसके प्रभाव से बचने के लिए वास्तु में कई उपायों को बताया गया है. तो आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए किन-किन उपायों को करना लाभप्रद हो सकता है.

कांच की प्लेट में रखें फिटकरी
खिड़की या दरवाजे के पास एक कांच की प्लेट में फिटकरी के टुकड़े रख दें. हर महीने इन्हें बदलना न भूलें. ये छोटे से टुकड़े आपके घर की रक्षा कवच बन जाएंगे और नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश नहीं करने देंगे.

कपूर के उपाय
अगर घर में ऐसा महसूस हो कि कुछ अनदेखी शक्ति मौजूद है या नकारात्मकता महसूस हो रही है तो हर शाम एक छोटी सी टिकिया कपूर की जलाएं. इसे घर के हर कोने तक ले जाएं. धीरे-धीरे ये उपाय नकारात्मक शक्तियों को हटाकर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का स्वागत करेगा.

पूजा या हवन करवाएं
ऐसे लोग जिन्हें कभी-कभी घर में अकेलापन लगता है या परिवार दूर हो ऐसे में हर शाम धीमी आवाज़ में कोई भक्ति गीत चलाएं. ऐसा करने से आपका मन हल्का होगा और बुरे विचार दूर हो जाएंगे. साथ ही एक शुभ दिन देखकर पूजा या हवन भी करवा सकते हैं.

घर में लगाएं ऐसी लाइट
अगर बच्चों या बड़ों की नींद रात को डर में टूट जाती है तो उनके कमरे में रात के समय एक हल्का पीला बल्ब जलाएं. साथ ही पलंग के सिरहाने के दोनों कोनों में तांबे के तार से बने छोटे स्प्रिंग रखें. यह उपाय सोते समय एक सुरक्षा घेरा बना देता है जो बुरे सपनों को दूर भगा देता है.

टूटे शीशे ना रखें
टूटे शीशे में चेहरा देखने से बचें, क्योंकि उसमें सिर्फ चेहरा ही नहीं दिखता ऊर्जा भी खत्म होती है. घर में टूटी-फूटी चीजें, पुराना कबाड़ या दरवाजे पर लटकता पुराना कैलेंडर या घड़ी ये सब नकारात्मकता का बुलावा देते हैं. इसलिए घर में केवल साफ-सुथरी और नई चीजें रखें, जो जिससे आपका घर सकारात्मकता का केंद्र बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *