• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब की महिलाओं के लिए राहत, बसों में फ्री सफर जारी

पंजाब 24 अप्रैल 2025   पंजाब की बसों में सफर करने वालों, खासकर महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। पंजाब रोडवेज पनबस/ पी.आर.टी.सी. ठेका श्रमिक यूनियन ने बस स्टैंड को 2 घंटे के लिए बंद करने का निर्णय स्थगित कर दिया है, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस संबंधित बातचीत करते हुए जनरल मैनेजर (प्रशासन) फरीदकोट रमन शर्मा ने कहा कि अप्रैल माह के वेतन का बजट आ गया है। रेगुलर, पैंशनर और अनुबंध कर्मचारियों का वेतन आ गया है और बाकी सभी साथियों का वेतन कल तक आ जाएगा। इसलिए बस स्टैंड को 2 घंटे बंद रखने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

यूनियन मुताबिक यदि अगले महीने कर्मचारियों का वेतन समय सिर नहीं पाया तो पुराने दिए हुए नोटिस तहत 7 मई को समूह डिपुओं के आगे गेट रैलियां करके मैनेजमैंट पर सरकार खिलाफ रोष-प्रदर्शन किया जाएगा और 10 मई तारीख को वेतन नहीं तो काम नहीं, के सिद्धांत पर चलते सभी डीपो पहले समय पर बंद रहेंगे, जिसकी जिम्मेवारी पी.आर.टी.सी. मैनेजमेंट   और पंजाब सरकार की होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *