सोनीपत 23 अप्रैल 2025 : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में का विरोध पूरे देश में हो रहा है। वहीं आज सोनीपत में भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने महलाना तिरंगा चौक पर आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होनें आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को ज्ञापन भी भेजा है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मंजीत और अन्य ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। जिस तरह से हिंदू धर्म के लोगों को धर्म पूछकर टारगेट किया जा रहा है, सरकार को पश्चिमी बंगाल और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करके हिंदूओं को बचाना चाहिए। इस कायराना हरकत पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।