यमुनानगर 22 अप्रैल 2025 : यमुनानगर के हमीदा हेड के पास गेहूं के खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में अचानक धमाका से निकली एक चिंगरी ने 10 एकड़ में फाने जलाकर राख कर दिए। खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर से आग को बचाने का प्रयास किया लेकिन खुद को आग में घिरा देख वह भी ट्रैक्टर लेकर आग से बाहर आ गया। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में खेतों में बने एक फार्म हाउस तक पहुंच गई।
यमुनानगर के हमीदा हेड के समीप आज दोपहर बिजली की तारों में अचानक धमाका होने के चलते तारों से निकली एक चिंगारी से ही लगभग 10 एकड़ में खड़े गेहूं के फानों में आग लग गई, हालांकि जिस समय यह आग लगी उसे समय कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे आग की लपटों को देख लोग वहां से भाग गए। इनमें से एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर आज को बचाने के खूब जद्दोजहद की लेकिन तेज हवा के चलते जब वह खुद भी आपकी चपेट में आने वाला था।
फार्म हाउस में भी लगी आग
गनीमत ये रही कि व्यक्ति ट्रैक्टर सहित आग से बचकर बाहर आ गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पास में बने एक फार्म हाउस तक पहुंच गई। जिसमें फार्म हाउस का एक हिस्सा जल कर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में किसान की करीब 10 एकड़ में खड़े फाने जलकर राख हो गए।