Gmail यूजर्स सावधान – नया स्कैम बना सकता है आपको शिकार

पंजाब 22 अप्रैल 2025 Gmail यूजर्स के लिए बहुत ही खास खबर सामने आई है। जानकारी के लिए बता दें लोग Gmail यूजर्स एक फिशिंग स्कैम का शिकार हो रहे हैं जिसे लेकर गूगल ने यूजर्स को सतर्क रहने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि हैकर्स इस स्कैम के जरिए फेक ईमेल भेजता जो देखने में असली जैसी लगती है और हैकर्स आपको फेक ईमेल के जरिए जाल में फंसा कर आपके अकाउंट से डिजिटल डेटा निकाल लेता है। यह ईमेल बिल्कुल किसी ऑफिशियल मेल जैसा ही लगता है। 

आपको बता दें कि फिशिंग एक आम प्रकार का साइबर हमला है जो ईमेल, टेक्स्ट मैसेज, फोन कॉल और संचार के अन्य रूपों के जरिए व्यक्तियों को निशाना बनाता है। फिशिंग हमले का उद्देश्य प्राप्तकर्ता को हमलावर की वांछित कार्रवाई के झांसे में फंसाना होता है। आपको ईमेल दावा कर सकता है कि गूगल अकाउंट डेटा के लिए समन जारी हुआ है जिसके लिए एक लिंक दिया गया होगा जो गूगल सपोर्ट पेज जैसा ही दिखेगा। ये ईमेल गूगल के सिक्योरिटी चेक को बायपास करता है।

वहीं आपको सावधान कर दें कि ये लिंक sites.google.com पर होस्ट की गई एक फिशिंग साइट का लिंक था। लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर्स क्लोन्ड गूगल साइन इन पेज पर जाते हैं तो इसमें लॉगन पेज होगा जिस पर जाकर यूजर्स समन का विरोध कर सकता है। आप जैसे ही लॉग इन पेज पर क्रेडेंशियल डालेंगे तो हैकर के पास आपके जीमेल के हर डेटा का एक्सेस मिल जाएगा। गूगल ने अपने Gmail यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है कि फेक सिक्योरिटी अलर्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। गूगल की आधिकारिक साइट का इस्तेमाल करें। गूगल ने यूजर्स को अपने फोन पर पासकी या टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव करने की सलाह दी है क्योंकि पासकी और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक सुरक्षा प्रक्रिया है जो आपके ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित करने में मदद करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *