पंजाब 20 अप्रैल 2025 : पंजाब स्टेट बैसाखी बंपर लॉटरी 2025 का अगर आपने भी टिकट खरीदा है तो ये खबर आपके बड़े काम की है। आपको बता दें कि पंजाब स्टेट बैसाखी बंपर लॉटरी 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस दौरान लोगों को लाखों-करोड़ों के कई आकर्षक इनाम निकले हैं। इस लॉटरी का पहला पुरस्कार जीतने वाला व्यक्ति पलों में 6 करोड़ का मालिक बन गया है। जिस भाग्यशाली टिकट का एक करोड़ का इनाम निकला है उसका नंबर B 635931 है। अगर आपने इस लॉटरी को खरीदा है तो नीचे दी गई सूची देखें कि क्या कहीं आप लकी विजेता तो नहीं।