साप्ताहिक राशिफल (21-27 अप्रैल): 7 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, छात्रों के लिए शुभ समय

20 अप्रैल 2025 : अप्रैल के इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्र का बेहद शुभ संयोग देखने को मिल रहा है, जिसका फायदा मेष, कन्या, धनु समेत 7 राशियों को मिलेगा. दरअसल इस सप्ताह शुक्र उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में तो सूर्य भरणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. वहीं इस सप्ताह मीन राशि में शुक्र, बुध, शनि और राहु ग्रह की युति बन रही है. साथ ही इस सप्ताह वसुमती योग, धन लक्ष्मी योग, बुधादित्य योग समेत कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जो सोने पर सुहागा का काम कर रहे हैं. हालांकि ग्रहों की इस चाल से कुछ राशियों को स्वास्थ्य और धन संबंधित मामलों में भी परेशानी हो सकती है. आइए साप्ताहिक राशिफल से जानते हैं अप्रैल का यह सप्ताह मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है…

मेष लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह धन के आवागमन को लेकर कुछ चिंता रह सकती है लेकिन स्थिति नियंत्रण में रहेगी. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों को इस सप्ताह अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं, पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा और एकाग्रता में वृद्धि होगी. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. कई प्रकार के विचारों के चलते मन विचलित रह सकता है. कार्यक्षेत्र में भाग दौड़ बनी रह सकती है. सप्ताह का अंतिम भाग कुछ तनाव दे सकता है, वाणी पर संयम रखें.

वृषभ लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए धन लाभ को लेकर स्थिति अच्छी बनी रहेगी. इस हफ्ते सरकारी तथा प्रॉपर्टी के कार्यों में आपको लाभ मिल सकता है. इस सप्ताह उत्तम समाचार तथा आर्थिक लाभ की संभावना है. मन में एक अद्भुत उमंग रहेगी. दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का मन प्रसन्न रहेगा. वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं.

मिथुन लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी कर रहे जातकों को अधिकारियों का सपॉर्ट मिल सकता है, जिससे कामकाज आसान हो जाएगा. विद्यार्थी वर्ग द्वारा दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलने की उम्मीद है. धन से जुड़ी समस्याओं में इस हफ्ते आपको राहत मिलेगी. अचानक से अटका हुआ पैसा इस हफ्ते आपको मिल सकता है. सेहत को लेकर सतर्कता बनाए रखें. हफ्ते का अंत कुछ समस्याएं दे सकता है.

कर्क लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह कर्क राशि वालों का व्यापारिक साझेदारों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण और मन को शांत रखने का प्रयास करें, यह उत्तम रहेगा. अटके कार्यों को इस सप्ताह गति मिलेगी और धन की प्राप्ति होगी. नौकरी में बड़ी सफलता के योग बन रहे हैं. इस हफ्ते पराक्रम बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा. लव लाइफ में किसी गलतफहमी की वजह से अनबन हो सकती है. संतान की सेहत को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं. धन का निवेश सोच-समझकर करें.

सिंह लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ व्यर्थ के खर्च तथा भागदौड़ आपको परेशान कर सकते हैं. धन संबंधी मामलों में आपको अच्छे समाचार मिल सकते हैं. सेहत संबंधी मामलों में सुधार होगा. सामाजिक क्षेत्र में इस सप्ताह आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्य से संबंधित कोई यात्रा का योग बन सकता है. भाग्य का साथ बना रहने से आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. क्रोध से बचें.

कन्या लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह कन्या राशि वालों को व्यापार से संबंधित प्रयासों में अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं. नौकरीपेशा वर्ग को थोड़ी सावधानी के साथ अपने कार्यों को करना पड़ सकता है. सरकारी कार्यों में चल रही परेशानी इस सप्ताह समाप्त होगी. धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं. संतान की ओर से परेशानी रह सकती है. पेट से संबंधित कोई विकार रह सकता है. आलस्य से बचें. जीवनसाथी द्वारा लाभ मिल सकता है.

तुला लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह तुला राशि वाले लोगों से मतभेद रह सकता है. नौकरी पेशा वाले जातकों को थोड़ा संभलकर रहना पड़ सकता है, हालांकि रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को इस सप्ताह शुभ समाचार मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आर्थिक स्थिति को लेकर इस हफ्ते आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लोग कुछ नए कार्य में दिमाग लगा सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है. पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा.

वृश्चिक लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के पराक्रम में कमी रहेगी, जिससे आपके निर्णय भी प्रभावित हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहने की आशंकाएं बन सकती हैं. नौकरी कर रहे जातकों को इस हफ्ते अच्छे लाभ मिल सकते हैं, सहकर्मियों के साथ काम पूरे होंगे. माता से प्रेम भाव बढ़ेगा. भागदौड़ रहने से शारीरिक कमजोरी रह सकती है. ससुराल पक्ष से लाभ हो सकता है. भाग्य का साथ मिलने से कार्य पूर्ण होते रहेंगे. सेहत का ध्यान रखें.

धनु लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह धनु राशि वालों को अन्य स्रोतों से अचानक धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा चल रही कोई पुरानी बीमारी में राहत प्राप्त हो सकती है. नौकरी कर रहे जातकों को इस सप्ताह लाभ प्राप्ति के योग बन सकते हैं और नौकरी से संबंधित नए विकल्प सामने आ सकते हैं. पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह हफ्ता अच्छा रहने वाला है. वाणी व्यवहार पर संयम रखें. धार्मिक कार्य में भाग लेंगे.

मकर लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह मकर राशि वाले नौकरी कर रहे जातकों को अतिरिक्त कार्य प्राप्त हो सकते हैं. शादीशुदा जिंदगी में चल रही परेशानियों में राहत प्रदान हो सकती है. ग्रहों के शुभ योग के प्रभाव से इस सप्ताह मकर राशि वालों के लिए धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. मकान, जमीन तथा प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में अड़चन दूर हो सकती हैं. व्यर्थ के कार्यों से दूर रहें. छात्र वर्ग को इस हफ्ते अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. संतान से मनमुटाव संभव है. निवेश से बचें.

कुंभ लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह कुंभ राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय अच्छा बना रहेगा तथा कार्यक्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. किसी प्रकार की व्यापारिक डील आपके पक्ष में आ सकती है. अटके हुए पैसों को लेकर स्थिति आपके पक्ष में आ सकती हैं. संतान संबंधी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. कुंभ राशि वालों के लिए अप्रैल के इस सप्ताह धन को लेकर स्थितियां अच्छी होती नजर आएंगी. परिजन या मित्रों के साथ इस सप्ताह चानक किसी यात्रा का योग बन सकता है.

मीन लग्नराशि (साप्ताहिक राशिफल 21 से 27 अप्रैल 2025)
अप्रैल के इस सप्ताह मीन राशि वालों में धन को लेकर स्थितियां पहले से और अधिक मजबूत होती नजर आ सकती हैं. कार्यों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक माहौल इस सप्ताह खुशनुमा बना रहेगा. नौकरी तथा व्यापार कर रहे वालों के लिए यह हफ्ता बहुत बढ़िया व्यतीत हो सकता है. स्वास्थ्य की स्थिति उत्तम बनी रहेगी. उपहार और सम्मान की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. आलस्य से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *