करनाल 20 अप्रैल 2025 : करनाल के जटपुरा गांव में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा रंजिश के चलते हुआ है। दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर बरस रहे थे, पर जब पुलिस की टीम मामले को शांत करवाने के लिए पहुंची तो पुलिस के ऊपर ही पत्थर और ईंट बरसाए गए। उसके बाद और पुलिस फोर्स को बुलाया गया। जब पुलिस के ऊपर हुए हमले में एक कर्मचारी घायल हो गया और पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया तो वहां पर सदर थाने और सीआईए की टीमें आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
गांव में पुलिस बल तैनात
वहीं ग्रामीण अजमेर सिह ने बताया पता नहीं इनका किस बात को लेकर आपसी विवाद है। पहले भी दो बार दोनों तरफ से पथराव हो चुका है। यहां आसपास के लोग इनके झगड़े से काफी परेशान हैं। कब इनका झगड़ा हो जाये पता नहीं लगता। पुलिस टीमों द्वारा गांव में पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है है। सुरक्षा के मध्यनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर नायब समेत कई सीआईए की टीमें गांव में मौजूद थी।
