• Wed. Jan 28th, 2026

Ludhiana में महिला एडवोकेट से मारपीट, कपड़े फाड़ने का आरोप, 7 पर केस दर्ज

लुधियाना 19 अप्रैल 2025 : जिले में महिला एडवोकेट से मारपीट व कपड़े फाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आाय है। महिला एडवोकेट सिमरनजीत कौर गिल वासी गांव गौसगढ़ के साथ 7 आरोपियों ने मारपीट की गई। थाना मेहरबान की पुलिस ने महिला एडवोकेट से मारपीट करने के आरोप में 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान,  बिल्ला, सुखवीर सिंह, उषा, तारा सिंह, ठंडी, पम्मा, गुरमुख सिंह के रूप में हुई, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों द्वारा रेत से भरे ओवरलोड टिप्परों को प्रतिदिन गांव की निजी सड़कों से ले जाया जाता था। जब महिला एडवोकेट ने इसका विरोध किया तो उक्त आरोपियों ने महिला वकील सिमरनजीत कौर वह उसके कई साथियों की मारपीट की गई। यही नहीं इस दौरान महिला के कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *