करनाल 19 अप्रैल 2025 : हरियाणा के कई जिलों में शुक्रवार देर शाम आई आंधी-तूफान और बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी। करनाल जिले में खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल और मंडियों में रखी फसल दोनों ही बारिश में भीग गईं। मंडियों में तिरपाल जैसी किसी भी तरह की व्यवस्था न होने के कारण हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ी रही। मंडी में मौजूद किसान और मजदूर ने बताया कि देर शाम तकरीबन आधा घंटा तक बारिश हुई है जिससे गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।
मंडियों में नहीं थी कोई व्यवस्था
मंडी में पहुंचे किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम खराब चल रहा है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई तैयारी नहीं की गई है। ना तो तिरपाल है और ना ही अनाज को बचाने का कोई इंतजाम। किसान अपनी फसल को मंडी में बेचने के लिए लेकर आए थे, लेकिन वह खुले में पड़ी रह गई और बारिश में पूरी तरह से भीग गई।
मंडी में काम करने वाले मजदूरों ने भी कहा कि प्रशासन को पहले से मौसम की जानकारी थी, लेकिन कोई इंतजाम नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि जैसे ही बारिश शुरू हुई, किसान और मजदूर दोनों ही भागकर अपने-अपने अनाज को बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण कुछ भी संभाल नहीं पाए। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल इस समय पूरी तरह से तैयार है और काफी किसानों ने कटाई के बाद फसल को मंडियों में डाल दिया है। मंडी में तिरपाल या गोदाम जैसी सुविधा न होने की वजह से बारिश में सारा अनाज भीग गया।
