18 अप्रैल 2025 : वास्तु एक ऐसा विज्ञान है जो लोगों को उनके बेहतर जीवन प्रदान करने में मदद करता है. इस विज्ञान की सहायता से आप अपने जीवन में आ रही समस्याओं का स्वयं निदान कर सकते हैं. यदि आपके घर का वास्तु बिगड़ा हुआ हो तो आपके जीवन में अनेकों समस्याएं, बीमारियां, कर्ज और जीवन के हर क्षेत्र में संघर्ष जैसी स्थिति बनी रहती है. आईए जानते हैं एक बेहतर वास्तु के लिए कौन से ऐसे स्टेप हैं जो हमें अपने घर में करने चाहिए. जिससे हमारा जीवन खुशहाल बन सके एवं कभी भी हमें धन की कमी ना हो.
इन 6 बातों का रखें ध्यान : जब भी हम अपना नया घर बनाते हैं या अपने पुराने घर का रिनोवेशन करते हैं तो आपको मुख्य द्वार के अलावा इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, किचन, मुख्य बेडरूम, घर का रंग और वेंटीलेशन. अगर मकान बनाते समय हम इन 6 चीजों का ध्यान रखते हैं तो हमारे घर में वास्तु दोष लगभग नहीं होता है.
- मुख्य द्वार : वास्तु शास्त्र के अनुसार दो एंट्रेंस बहुत शुभ माने गये हैं.पहला नार्थ डायरेक्शन में 0° से 348° के बीच बना हो और दूसरा पूर्व दिशा में 78° से 82° के मध्य बना हो. यह दोनों मुख्य द्वार जीवन में बहुत तरक्की और पैसा एवं व्यावसायिक सफलता देते हैं.
- अंडरग्राउंड वॉटर टैंक या बोरवेल : घर की पूर्व या उत्तर दिशा में बोरवेल कराना या वॉटर टैंक बनाना बहुत शुभ माना जाता है. अगर पानी का स्थान गलत दिशा में हो जाए तो हमारे जीवन में कर्ज की समस्या बनी रहती है.
- किचन: घर बनाते समय हमें किचन की दिशा का ध्यान रखना चाहिए किचन सदैव ही अग्नि को यानी साउथ ईस्ट दिशा में होना चाहिए. गलत दिशा में किचन होने से घर की महिलाएं बीमार रहती है.
- मुख्य बेडरूम: पति-पत्नी के लिए या घर के मुखिया के लिए बेडरूम दक्षिण दिशा या पश्चिम दिशा में होना चाहिए. गलत दिशा में बना बेडरूम सदैव वैवाहिक जीवन में तनाव के साथ बीमारियां और ग्रह कलेश देता है.
- घर का रंग: घर के बनने के बाद सदैव घर का रंग ऑफ वाइट या हल्के रंग से पेंट करना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. डार्क रंग का पेंट घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और लोगों को तनाव और डिप्रेशन में डालता है.
- उचित बेंटीलेशन : घर के अंदर सदैव उत्तर या पूर्व दिशा में खिड़की या उचित वेंटिलेशन का प्रबंध होना चाहिए. इस दिशा में यदि वेंटिलेशन अच्छा होगा तो घर के सदस्य बीमारी और परेशानियों का सामना नहीं करेंगे.