• Fri. Dec 5th, 2025

ओंकारेश्वर में हाईटेक व्यवस्था, श्रद्धालुओं को मिलेंगी नई सुविधाएं

18 अप्रैल 2025 : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग अब पूरी तरह बदल चुका है. यहां सिर्फ आस्था ही नहीं, तकनीक का संगम भी दिखने लगा है. देश के बारह प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में शामिल ओंकारेश्वर अब डिजिटल तरीके से श्रद्धालुओं की सेवा में आगे बढ़ रहा है. इस बदलाव का मकसद है भीड़ को बेहतर ढंग से संभालना और हर एक श्रद्धालु को सुविधा देना.

अब जब कोई श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आएंगे, तो उन्हें कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. सबसे पहले तो मंदिर की प्रोटोकॉल व्यवस्था को बदला गया है. अब किसी भी आयोजन या विशेष पूजा के लिए जब श्रद्धालु बुकिंग करेंगे, तो उसे एसएमएस के जरिए वालंटियर्स का नाम और मोबाइल नंबर मिलेगा. इससे उसे मदद के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट को भी पूरी तरह से नया रूप दिया जा रहा है. इसमें लाइव दर्शन, ऑनलाइन पूजन की बुकिंग, होटल और रेस्तरां की जानकारी, और अलग-अलग पूजाओं की सुविधा एक ही जगह उपलब्ध कराई जा रही है. अब लोग घर बैठे बाबा ओंकार की पूजा कर सकेंगे. गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म पर लाइव पूजन की शुरुआत हो चुकी है. इससे विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु भी सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *