झज्जर: ASI ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में 2 पुलिसकर्मी नामजद

झज्जर 16 अप्रैल 2025 हरियाणा के झज्जर में एक एएसआई ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक एएसआई के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने 2 पुलिस कर्मियों का नाम लिखा है। एएसआई के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के परिजनों को सौंप दिया है। बता दें मृतक मानेसर के साइबर थाने में एएसआई के पद पर तैनात था।

10 दिनों के लिए मेडिकल लीव पर थे एएसआई 

जानकारी के अनुसार झज्जर के छुछकवास गांव के निवासी एएसआई श्रीभगवान मानेसर साइबर थाने में तैनात थे। बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को ड्यूटी पर जाते समय एक सड़क हादसे में श्रीभगवान को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा था। इसके चलते वह 10 दिनों के लिए मेडिकल लीव पर थे। मंगलवार को जब घर में कोई मौजूद नहीं था, उस समय श्रीभगवान ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट के अलावा चुन्नी, एक पेन, मोबाइल कब्जे में लिया है।

महिला सब इंस्पेक्टर का आता था कॉल

वहीं, मृतक की पत्नी सपना ने बताया कि 15 अप्रैल को वह अपने स्कूल में अपनी ड्यूटी पर गई थी। इसके बाद जब वह वापस घर लौटीं, तो देखकर दंग रह गई। उन्होंने देखा कि उनके पति ने सुसाइड कर लिया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना उनके पति को किसी महिला सब इंस्पेक्टर का कॉल आता था, जिससे बात करने के लिए वह अक्सर बाहर चले जाते थे। उन्होंने बताया कि कॉल पर बात करके आने के बाद वह काफी घबराए रहते थे। इसको लेकर सवाल पूछने पर वह कभी कुछ बताते नहीं थे। मृतक की पत्नी ने उनके पति के मोबाइल फोन की जांच करके सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

3 पन्नों के सुसाइड नोट बरामद

मृतक एएसआई श्रीभगवान के पास से बरामद किए 3 पन्नों के सुसाइड नोट में गुरुग्राम में तैनात 2 पुलिसकर्मियों का नाम लिखा हुआ है। इनमें एएसआई कमलेश और पीएसआई राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *