सिंगापुर गए हरियाणा के युवक की मौत, 15 लाख खर्च कर गया था विदेश

करनाल 15 अप्रैल 2025 :  जिले के गांव के एक युवक की सिंगापुर में मौत हो गई। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में समुद्र किनारे पड़ा मिला। युवक 7 महीने पहले की वर्क परमिट पर सिंगापुर गया था। वह वहां पर एक टेक्नो कंपनी में काम कर रहा था। मृतक की पहचान कैमला निवासी मनीष पुत्र भीम सिंह के रूप में हुई है। परिवार ने उसे विदेश भेजने के लिए अपनी दो कनाल जमीन बेचकर करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब परिवार शव को घर लाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा है।

 
मनीष की एक बहन है और एक छोटा भाई भी है। दो कनाल जमीन बेचकर 15 लाख रुपए खर्च करके मनीष को सिंगापुर का वर्क परमिट दिलाया। जिसके बाद उसकी जॉब भी लग गई थी, अब तक वह करीब सवा लाख रुपए के आसपास ही घर पर भेज पाया था। मनीष सिंगापुर के मरीना में रहता था। उसके साथ ही उसका रूममेट संजू भी रहता है।

संजू यमुनानगर के शाहबाद का रहने वाला है। मृतक मनीष के परिजन बलकार के मुताबिक, संजू ने हमें बताया कि 12 अप्रैल की रात को मनीष ने मुझे कहा कि मैं अपने घर वालों से बात करके आता हूं। उस वक्त करीब 10 बजे हुए थे, वह फोन लेकर बाहर चला गया, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं लौटा। रात भर तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया। पुलिस को सूचित किया गया।

 संजू ने मृतक के परिजनों को बताया कि मेरे पास अगले दिन सुबह कॉल आया कि नरनिया में समुंदर किनारे एक डेडबॉडी मिली है। जिसके बाद संजू मौके पर पहुंचा तो डेडबॉडी मनीष की थी। जिसके बाद उसने मनीष के घर वालों को 13 अप्रैल की दोपहर को मनीष की मौत की जानकारी दी। मनीष की मौत संदिग्ध हालातों में हुई है। परिजनों को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *