लुधियाना 15 अप्रैल 2025 : लुधियाना के ढाबे और रैस्टोरैंट मालिकों को हलका वैस्ट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने बड़ी राहत दिलवाई है, जिसके तहत अब ये ढाबे और रैस्टोरेंट रात 2 बजे तक खुले रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए संजीव अरोड़ा ने बताया कि पहले ढाबे और रैस्टोरैंट खुलने का समय रात 12 बजे तक था जिसकी वजह से आ रही समस्या का मुद्दा होटल एंड रैस्टोरैंट एसो. द्वारा उठाया गया जिसके मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आदेश जारी करके ढाबे और रैस्टोरैंट खुलने का समय रात 12 बजे से बढ़ाकर 2 बजे तक दिया है।
संजीव अरोड़ा ने कहा कि इस फैसले से उन लोगों को सुविधा मिलेगी जो देर रात घूमने के लिए घर के बाहर निकलते हैं और उन्हें फूड ज्वाइंट बंद मिलते हैं। जहां तक ढाबे और रैस्टोरैंट वालों का सवाल है, उन्हें देर रात तक खुलने की वजह से पुलिस द्वारा परेशान करने की शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। अरोड़ा ने साफ कर दिया कि 2 बजे तक खोलने के दौरान ग्राहकों खासकर महिलाओं की सेफ्टी व सिक्योरिटी की ड्यूटी ढाबे और रैस्टोरैंट मालिकों की होगी, जबकि लॉ एंड ऑर्डर का जिम्मा पुलिस का है। उधर, इस फैसले को लेकर होटल एंड रैस्टोरैंट एसो. के अध्यक्ष अमरवीर सिंह ने संजीव अरोड़ा की सराहना की कि 10 वर्षों से चली आ रही मांग को 10 दिन में हल कर दिया गया है जिससे उनके मंदी के दौर से गुजर रहे बिजनैस को काफी फायदा मिलेगा।