विदेश में प्लेन क्रैश, पंजाब मूल की सर्जन समेत पति और बच्चों की दर्दनाक मौत

पंजाब 14 अप्रैल 2025अमेरिका के न्यूयॉर्क से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क राज्य में एक विमान खौफनाक हादसे का शिकार हुआ है। हादसा शनिवार को कोलंबिया एयरपोर्ट पर लैडिंग से पहले हुआ बताया जा रहा है जिसमें पंजाबी मूल की एक सर्जन व उसका पति व 2 बच्चों सहित एक साथी सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। 

न्यूयॉर्क शहर के उपनगर में वेस्टचेस्टर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला यह विमान मैसाचुसेट्स राज्य की सीमा के पास हवाई अड्डे से लगभग दस मील दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सर्जन की पहचान डॉ. जॉय सैनी के रूप में हुई है, जो एक यूरोगाइनोकॉलेजिस्ट और महिला पेल्विक रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन थीं। उनके साथ पति माइकल ग्रॉफ, बेटी करेना ग्रॉफ, बेटे जैरेड ग्रॉफ और उनके साथी जेम्स सैंटोरो व अलेक्सिया कुइयुतास डुआर्ते भी विमान में सवार थे। सर्जन के पति विमान के पायलट थे। उनकी बेटी करेना ग्रॉफ मेडिकल छात्रा थीं और उनके साथी जेम्स सैंटोरो एक इंवेस्टमेंट बैंकर थे। बेटा जैरेड ग्रॉफ और उनकी साथी अलेक्सिया, जो कि लॉ की छात्रा थीं, भी इस दुखद हादसे का शिकार हो गए।

वहीं बताया जा रहा है कि पायलट लैंडिंग के लिए दृष्टिकोण से चूक गया और उसने एक और प्रयास करने के लिए कहा, लेकिन हवाई यातायात नियंत्रक ने देखा कि यह कम ऊंचाई पर उड़ रहा था और पायलट को सचेत करने की कोशिश की जो असफल रही। पारिवारिक का बयान भी सामने आया है कि  माइकल ग्रॉफ एक न्यूरोसर्जन और अनुभवी पायलट थे। उसे बचपन से ही अपने पिता से उड़ान भरना सीखने के बाद से उड़ान का शौक था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *