मोगा 14 अप्रैल 2025 : जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना फतेहगढ़ पंजतूर पुलिस ने भारी माात्रा में हैरोइन तथा ड्रग मनी बरामद करके 2 को काबू किया। उन्होंने बतया कि जब थाना फतेहगढ़ पंजतूर के प्रभारी इंस्पैक्टर इकबाल हुसैन पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे।
इस दौरान शक के आधार पर गुरविन्द्र सिंह राहुल निवासी तरनतारन तथा जश्नदीप सिंह फौजी निवासी गांव फतेहगढ़ पंजतूर को रोका तथा तलाशी लेने पर उनसे 25 ग्राम हैरोइन के अलावा 25 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि पूछताछ के बाद कथित आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।