लुधियाना 13 अप्रैल 2025: थाना पीएयू की पुलिस ने एक 29 साल की विवाहिता की हत्या के आरोप में उसके पति और उसकी सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को मृतक विवाहिता शिवानी (29) के पिता झब्बा सिह वासी मेरठ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी शिवानी ने 2016 में उनकी मर्जी के खिलाफ रोहित उर्फ बबलू के साथ कोर्ट मैरिज की थी।
इसके बाद उसकी लड़की ने कई बार उनको बताया कि उसकी सास पुष्पा और ससुराल के कई रिश्तेदार उसे बच्चा ना होने के कारण मानसिक और शारीरिक तौर पर तंग परेशान कर रहे हैं। बीती 11 अप्रैल को उसकी बेटी शिवानी ने फोन करके बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसकी मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद अगले दिन 12 अप्रैल को उसकी लड़की शिवानी की सास पुष्पा का फोन आया कि उसकी लड़की ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके चलते मृतक शिवानी के पिता ने थाना पीएयू की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मृतक शिवानी के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मृतक शिवानी के पति रोहित उर्फ बबलू पुत्र रामकिशन और उसकी माता पुष्पा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सास पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि आज मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।