पंजाब 13 अप्रैल 2025: पंजाब भर में आज बैसाखी का त्यौहार मनाया जा रहा है। लोग बड़ी धूमधाम से इस त्यौहार को मनाते हैं। पूरे पंजाब में बैसाखी के त्यौहार धूम रहती है। ऐसे में खबर सामने आई है कि सी.एम. मान आज श्री गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में नतमस्तक होंगे तो वहीं इस शुभ अवसर पर आप के अन्य मंत्री भी अलग-अलग जगह गुरुद्वारों में नतमस्तक होंगे।
आपको बता दें कि मंत्री अमन अरोड़ा सुनाम के गुरुद्वारा नामदेव जी और गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब में, मंत्री बलजीत कौर गांव बोरा गुर्जर मलोट और दानेवाला के गुरुद्वारा साहिब में, मंत्री हरभजन सिंह ETO गुरुद्वारा बाबा हंडल जी जंडियाला गुरु में, मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह रोहता साहिब, रोहगढ़ और गुरुद्वारा सिंह सभा इंद्रा पूरी में, मंत्री हरजोत बैंस तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब में गांव बधल और गांव कलराला के बैसाखी के कार्यक्रम में व कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया गुरुद्वारा खालसा साहिब मुंडिया, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी बहमनिया खुर्द में माथा टेकने पहुंचेंगे।