पंजाब 13 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में नतमस्तक होंगे। इस मौके पर वे पंजाब की खुशहाली और अमन चैन के लिए अरदास करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने संगत को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दशम पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर जात-पात, रंग भेदभाव से मुक्त खालसा की स्थापना कर हमें पूरी दुनिया में अलग पहचान से नवाजा। आज खालसा साजना दिवस और बैसाखी के मौके पर गुरु के चरणों में नतमस्तक हो रही संगत को लाख-लाख बधाई।