पानीपत में मकान में लगी आग, दीवारें गिरने से मचा हड़कंप

पानीपत 13 अप्रैल 2025 : पानीपत शहर के कुटानी रोड पर एक मकान में भयंकर आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया। जिसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। लेकिन सूचना मिलने के 50 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

आग इतनी भयंकर रही कि घर की दीवारें टूटकर गिरती रही। आस पड़ोस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चिंताजनक बात ये भी थी कि मकान के भीतर 2 सीएनजी गाड़ियां भी खड़ी थी। जिससे बड़ी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई थी। धीरे-धीरे आग इतनी बढ़ती रही है कि पड़ोसियों का मकान भी चपेट में ले लिया। एक साथ दो मकान में भयंकर आग लग गई और लगातार दीवारें टूटकर गिरती रही।

मिली जानकारी के अनुसार पहले वाला मकान करीब 120 वर्ग गज में बना हुआ है। जिसमें रहने वाले लोग हैंडलूम का कारोबार करते है। शनिवार शाम को ये लोग कॉर्टन से जुड़ा माल लाए थे। माल बड़ी मात्रा में था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कॉर्टन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *