फगवाड़ा 13 अप्रैल 2025: फगवाड़ा शहर में अनोखे तरीके से चोरी का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस भी यह देखकर हैरान रह गई कि चोरी कैसे हो गई। फगवाड़ा स्थित मोहल्ला ओंकार नगर में साईं मोबाइल नाम से मोबाइल की दुकान है जहां पर रात करीब तीन बजे दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।। दुकान मालिक भी इस बात से हैरान है कि चोर चोरी की घटना को कैसे अंजाम देकर गए हैं।
दुकान मालिक निकेश कुमार ने बताया कि चोर तीसरी मंजिल से सीमेंट शेड तोड़कर अंदर घुसे और लाखों का सामान चोरी कर लिया। आश्चर्य की बात यह है कि चोर तीसरी मंजिल पर कैसे चढ़ गए। वहां कोई ऐसी वस्तु नहीं है जिससे चोर अंदर प्रवेश कर सकें। चोरी की पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कहा कि सी.सी.टी.वी. देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।