• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर नगर निगम में हंगामा, पार्षद ने दिया इस्तीफा, कई हुए नाराज़

जालंधर 11 अप्रैल 2025 मेयर वनीत धीर ने बीते दिन नगर निगम के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए 20 एडहॉक कमेटियों का गठन किया था। इन कमेटियों के चेयरमैन के रूप में आम आदमी पार्टी (आप) से जीते पार्षदों को नियुक्त किया गया, जबकि सदस्यों के तौर पर सभी दलों के पार्षदों को शामिल किया गया। हालांकि, कमेटियों के गठन संबंधी खबर जैसे ही समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई, आम आदमी पार्टी के भीतर बवाल मच गया।

इसकी शुरुआत आप पार्षद मनमोहन सिंह राजू ने की, जिन्होंने दो सब-कमेटियों के सदस्य पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। मनमोहन राजू ने वीरवार को अपना लिखित इस्तीफा मेयर वनीत धीर को भेज दिया। गौरतलब है कि मेयर ने उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स और तहबाजारी एडहॉक कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल किया था, लेकिन राजू ने दोनों कमेटियों से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट लिखा कि सब-कमेटियों का गठन करते समय सीनियरिटी और अनुभव का ध्यान नहीं रखा गया, जिसके चलते वह खुद को इन कमेटियों में काम करने के काबिल नहीं मानते।

मनमोहन राजू ने कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा करते रहेंगे। माना जा रहा है कि मेयर के इस फैसले से कई अन्य पार्षद भी अंदरखाने नाराज हैं। कईयों ने आज मेयर हाऊस जाकर अपनी नाराजगी मेयर सामने व्यक्त भी की ।  सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व ने भी मेयर पर कुछ सिफारिशें थोपी थीं, जिससे बाकी पार्षदों में असंतोष बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि आप पार्षद दल में और कितने बड़े धमाके देखने को मिलते हैं। पार्टी संगठन के कुछ नेता भी अपनों के एडजस्ट न होने से निराश दिख रहे हैं। वैसे मेयर सभी को मनाने में लगे हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *