हनुमान जयंती उपाय 2025: मिलेगा कर्ज व दोषों से छुटकारा

 10 अप्रैल 2025 : कहते हैं जिसकी अर्जी कभी पूरी नहीं होती उसकी अर्जी हनुमान जयंती पर पूरी हो जाती है. जब हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं और देने पर आते हैं तो उस व्यक्ति को किसी भी उपाय करने की आवश्यकता नहीं रहती. 12 अप्रैल को शनिवार के दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी की जयंती मनाई जाएगी.

हनुमान जी को लाल रंग सबसे प्रिय है यह रंग शक्ति साहस और ऊर्जा का प्रतीक है. सबसे खास बात यह है कि यह रंग मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. हनुमान जयंती शनिवार के दिन यदि आप लाल या केसरिया रंग के कपड़े पहनेगी तो आपके मन में भक्ति भाव का संचार होगा और मंगल ग्रह को मजबूती मिलेगी साथ ही मंगल से संबंधित शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपकी जन्म कुंडली में मंगल ग्रह शांत होगा, आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी साथ ही आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी

मंगल दोष होगा शांत : हनुमान जयंती के दिन लाल चीजों का दान करने से जीवन में सौभाग्य और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. साथ ही सफलता प्राप्त होती है. जिन जातकों की जन्म कुंडली में मंगल दोष है उन लोगों को इस दिन मंगल से संबंधित पूजा पाठ और दान करना चाहिए.

मंगल दोष की शांति के लिए दान : मंगल दोष की शांति के लिए हनुमान जयंती पर लाल रंग का कपड़ा, मसूर की दाल, टमाटर, माचिस, तांबे के बर्तन, गेहूं का यथाशक्ति अनुसार दान करना चाहिए. इस दान को करते समय अपनी स्वांस को अंदर की ओर रोक कर रखें एवं संध्या काल में इस दान को करें. इससे आपके मंगल दोष की शांति होगी और जीवन में मंगल ग्रह से आ रही रुकावट दूर होगी.

मनोकामना पूर्ति के लिए करें यह उपाय : हनुमान जयंती के 1 दिन पहले यानी 11 अप्रैल को सवा मीटर लाल कपड़े में एक जटा वाला नारियल रखकर थोड़ी उड़द की दाल और चावल रखकर एक पान का पत्ता रख दें. इस सब सामग्री को बांध दें, और अपनी इच्छाएं मन में बोलकर इस सब को सिरहाने रखकर सो जाइए. 12 अप्रैल को नहा धोकर लाल वस्त्र पहनकर किसी भी हनुमान मंदिर में इसे हनुमान जी के समक्ष अर्पित कर दीजिए. आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. कर्ज या बीमारी जो भी समस्या होगी वह दूर होना शुरू हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *