• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में बढ़ता तापमान बना संकट, सिविल सर्जन ने जारी की मौसम संबंधी चेतावनी

जालंधर 10 अप्रैल 2025 दिन प्रतिदिन तापमान में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए लोगों को हीट वेव से बचने के लिए सचेत रहने की बहुत जरूरत है। यह बात सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल ने कहीं।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जब मैदानी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक हो जाए तो यह उच्च तापमान शरीर की तापमान नियंत्रण प्रणाली को बिगाड़ता है और गर्मी में होने वाली बीमारियों का कारण बनता है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें और हीट वेव के दौरान छोटे बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। सिविल सर्जन ने कहा कि शरीर का तापमान ज्यादा होना, तेज सिर दर्द, बेचैनी, चक्कर आना, उल्टी आना एवं दिल की धड़कन तेज होना हीट वेव के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान हल्के रंग के सूती कपड़े पहनना चाहिए और धूप से बचाव के लिए छतरी टोपी तोलिए इत्यादि का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर किसी को हीट वेव से संबंधित कोई लक्षण हो तो वह तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से परामर्श करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *