पंजाब 09 अप्रैल 2025 : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट में लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि उनकी सिद्धू मूसेवाला की फोटो से छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि AI का गलत प्रयोग कर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर से दस्तार हटाई गई है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, ‘अगर बराबरी न हो सके तो बदनामी शुरू कर दो! जब मेरा बेटा यह सच्ची बातें स्टेजों पर करता था तो बहुत लोग उसका विरोध करते थे पर मेरा बेटा सच बोलता था। आज मेरे बेटे की तस्वीर से दस्तार हटा कर सिर्फ दस्तार की नहीं बल्कि पंजाबियत की भी बेअदबी की है, आपको मिली AI की सुविधा का प्रयोग आप अच्छे काम करने और अच्छी बातें सीखने के लिए करें और मेरे बेटे की मौत का मजाक बनाकर मेरा दिल दुखाने वाले वह लोग जो ये सब कर रहे हैं… उन्हें में ये कहना चाहुंगी कि हमारे बच्चे की तस्वीरों से छेड़छाड़ न की जाए अगर हमारी विनती करने पर भी कोई ऐसा करता पाया गया तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरे बेटे ने जीते जी अपने केस और दस्तार संभाल कर रखे, किसी को कोई हक नहीं मेरे बेटे की दस्तार से छेड़छाड़ करने का…।’