• Sat. Apr 12th, 2025 2:45:59 AM

फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में बच्चों से कूड़ा उठवाया, DEO ने दी कार्रवाई की चेतावनी

फरीदाबाद 07 अप्रैल 2025 : फरीदाबाद ब्लॉक के गांव सारण में स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बना हुआ है। शनिवार को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आए बच्चों में से कुछ बच्चों को पढ़ाई कराने की बजाय स्कूल में पड़े कूड़े के ढेर को डस्टबिन में भरकर दूसरी जगह डालने के काम में लगा दिया। स्कूल की ड्रेस पहने बच्चे कूड़े को डस्टबिन में भरकर दूसरी जगह डालते हुए नजर आए, बल्कि हाथ में झाडू लेकर गंदगी को साफ भी किया।

बिना ग्लव्स और मास्क के सफाई

स्कूली बच्चों को सफाई करते समय स्कूल स्टाफ की तरफ से कोई सुरक्षा के लिए ग्लव्स और मास्क जैसा कुछ सामान नहीं दिया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथों में बिना ग्लव्स पहने बच्चे कूड़े के ढेर से कूड़े को हाथ से उठाकर डस्टबिन में भर रहे है। कूड़ा उठाते समय बच्चों के पास को कोई मास्क तक नहीं है। बच्चे लकड़ी के टुकड़े की मदद से कूड़े को डस्टबिन में डाल रहे है। बच्चों को कूड़ा उठान के लिए बच्चों को फावड़ा भी नहीं दिया गया।

स्कूल में मौजूद है सफाई कर्मचारी

स्कूल में साफ-सफाई का काम करने के लिए स्कूल में सफाई कर्मचारी नियुक्त किया गया है। लेकिन उसके बाद भी स्कूल में पढ़ने आने वाले बच्चों से सफाई का काम कराया गया। सफाई कर्मचारी भी सफाई करते समय फावड़े के मदद से कूड़ा डस्टबिन में भरता है और हाथ में ग्लव्स पहनकर काम करता है। लेकिन बच्चों को इस तरह का कोई सामान नहीं दिया गया।

स्कूल स्टाफ बच्चों के साथ नहीं

स्कूल में कूड़े के ढेर का उठान करते समय कोई स्कूल का कोई भी टीचर बच्चों के साथ मौजूद नहीं था। जबकि अगर स्कूल कैंपस में सफाई अभियान चलाया जाता है, तो बच्चों के साथ स्कूल का स्टाफ भी काम करता है और बच्चों के साथ मौजूद रहता है।

बच्चे किताब ढूंढ रहे थे: प्रिंसिपल 

जब इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल अल्का रानी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक बच्चे की स्कूल बुक्स गायब हो गई थी, जिसको बच्चे कूड़े में तलाश कर रहे थे। स्कूल में बच्चों को किताब बांटी जा रही थी। उसी समय किसी बच्चे की बुक्स गायब हो गई। स्कूल टीचर को लगा कि बच्चों ने कूड़े के ढेर में किताब फेंक दी है।

इस मामले में की जाएगी कार्रवाईः DEO 

इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि अगर कैंपस में बच्चे सफाई कर रहे है तो कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ का साथ रहना जरूरी है। इस मामले को लेकर वो स्कूल प्रिंसिपल अल्का रानी को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने खुद भी माना है कि इस तरफ से कूड़े को डस्टबिन में भरवाना पूरी तरह से गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *