पंजाब 07 अप्रैल 2025 : नवरात्रों के अवसर पर अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां शाकाहारी भोजन में से चिकन निकला है। यह हैरानीजनक मामला चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित मशहूर सेठी ढाबे का है। जानकारी के अनुसार परिवार नवरात्रि के व्रत खोलने के बाद उक्त ढाबे पर खाना-खाने के लिए गया था। जब उनके आगे खाना परोसा गया तो उसमें से हड्डियां निकली।
परिवार ने कहा कि उन्होंने नवरात्रों में व्रत किया था और दुर्गा अष्टमी पर व्रत खोला था। इसके बाद वह सेठी ढाबे पर खाना खाने गए। सेठी ढाबे का खाना सोशल मीडिया पर भी मशहूर है जिसके चलते वह वहां गए। उन्होंने ढाबे पर शाकाहारी भोजन का आर्डर किया था लेकिन जब खाना परोस दिया गया तो उसमें हड्डियां निकली जिसे देखकर उनके होश उड़ गए और मौके पर ढाबे पर बवाल मच गया। मौजूदा लोग भी भड़क उठे।
वहीं जब ढाबा मालिक से उक्त मामले की शिकायत की गई तो उनका जवाब सुनकर हर कोई दंग रह गया। मालिक ने कहा कि आज नवरात्रि खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह हड्डियां सब्जियों की थीं चिकन की नहीं। एक तरफ उनका कहना था कि उनके रसोई में काम करने वाले वर्करों से गलती हुई है। उनके ढाबे पर यह घटना किसी की साजिश लग रही है। उनके ढाबे को बदनाम करने का प्रयास किया गया है वह इस उक्त मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपना पक्षा रखेंगे।
मौजूदा लोग उनके इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। मशहूर सेठी ढाबा पर इस तरह की लापरवाही को देखते हुए लोगों ने सख्त एक्शन लेने के लिए कहा ताकि आगे से ऐसी गलती दोबारा न दोहराई जाए। परिवार ने ढाबा मालिक को ढाबे में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के नाम पर हो रही लापरवाही को लेकर चेतावनी दी कि वह इसकी शिकायत खाद्य विभाग से करेंगे।