पंजाब 07 अप्रैल 2025 : वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आज सरकारी तेल कंपनियों ने तेल की कीमतें कम कर दी हैं। इसके बाद पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ कई राज्यों में तेल की कीमतें कम हो गई हैं।
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार पंजाब में पेट्रोल और डीजल 15 पैसे सस्ता हुआ है। इसके बाद अब पेट्रोल 97.47 रुपए और डीजल 87.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे घटकर 94.96 रुपये और डीजल 20 पैसे घटकर 87.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इस कारण लोगों को कुछ राहत मिली है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसका असर पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है।