• Fri. Dec 5th, 2025

बबीता फोगाट ने चचेरे भाई के निधन पर जताया शोक, कहा- यकीन नहीं हो रहा

हरियाणा 06 अप्रैल 2025 : भाजपा नेत्री व दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने हादसे में जान गंवाने वाले चचेरे पहलवान भाई के निधन पर दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह खबर सुनकर स्तब्ध हूँ, मन विचलित हो रहा है, विश्वास नहीं हो रहा है क्युकी दो दिन पहले ही मेरी फ़ोन पर उनसे बात हुई थी ।

जानकारी के अनुसार पहलवान दोस्तों के साथ किसी काम से दादरी आया हुआ था। मृतक नवदीप जब नेशनल हाइवे 148-B पर गांव घसौला के पास रोड़ पार कर रहा था तभी अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। नवदीप खुद भी एक पहलवान था और महाबीर फोगाट एकेडमी के अलावा गांव के कुश्ती हाल में भी पहलवानों को प्रेक्टिस करवाता था। मृतक नवदीप स्टेट लेवल पर कई पदक जीत चुका था। मृतक नवदीप की एक माह की बेटी है। पहलवान की मौत से बलाली गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *