• Wed. Apr 9th, 2025 8:21:14 PM

इंटरनेट पर तहलका: एक शौक बना सकता है कंगाल, पुलिस अलर्ट जारी

चंडीगढ़ 05 अप्रैल 2025  अगर आप घिबली स्टूडियो की फिल्मों, वॉलपेपर या आर्ट वार्क के फैन हैं और इंटरनैट से जुड़ा कोई कंटैंट डाऊनलोड करते हैं तो सवाधान हो जाएं। साइबर ठग आपके इसी शौक का फायदा उठाकर जेब और डाटा दोनों चुरा रहे हैं। सैक्टर-17 साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने घिबली कला और स्टूडियो घिबली जैसे प्रसिद्ध फ्रेचाइजी से जुड़ी साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता बढ़ाने को लेकर एक खास एडवाइजरी जारी की है। एस.पी. साइबर सैल गीतांजली खंडेवाल ने बताया कि कई ऐप्स आपके कैमरा फोटो की एक्सेस मांगते हैं। जैसे ही आप इजाजत देते है वह आपकी फोटो से फेस डाटा चुरा लेते है। यह डाटा बहुत संवेदनशील होता है और इसका गलत इस्तेमाल डीपफेक वीडियो झूठी पहचान बनाने और ऑनलाइन पीछा करने जैसे अपराधों में ला सकता है। 

खतरनाक वॉलपेपर और ऑर्ट पैक
बहुत सारे वॉलपेपर या आर्ट पैक्स डाउनलोड करने के बहाने आपके फोन में रैनस मवेयर घुसा दिया जाता है, जो आपके डाटा को लॉक कर देता है और फिर पैसे मांगता है।

पुलिस की सलाह
सिर्फ भरोसेमंद और ऑफिशियल वैबसाइट्स से ही खरीददारी करें
फ्री गिफ्ट और ऑफर्स पर तुरंत भरोसा ना करें।
किसी अंजान लिंक या मेल पर क्लिक ना करें।
अगर फर्जी घिबली आर्ट या प्रोफाइल दिखे तो रिपोर्ट करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *