• Thu. Apr 10th, 2025 10:08:56 AM

हरियाणा-राजस्थान के बीच 6 सड़कें बंद, जानिए वजह

04 अप्रैल 2025 : हरियाणा को जोड़ने वाली 6 सड़कें राजस्थान ने बंद कर दी है। इन सड़कों को खनन माफियाओं ने अवैध तरीके से बनाया था। इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को चिट्ठी लिखी और कहा कि हम कार्रवाई कर रहे हैं।  

दरअसल, राजस्थान सरकार ने हरियाणा को जोड़ने के लिए अरावली में खनन माफिया की ओर से अवैध रूप से बनाई जा रही 6 सड़कों को बंद करने का आदेश दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने जांच के आदेश दिए हैं और दोनों राज्यों के बीच खनन संसाधनों के परिवहन के लिए अवैध रूप से रास्ते बनाने के लिए पहाड़ियों को हटाने व पेड़ों को गिराने की खबरें सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।

भजन लाल ने हरियाणा के अपने समकक्ष नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर राजस्थान से संचालित खनन माफिया से जुड़ी समस्या पर प्रकाश डाला है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम अवैध खनन को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं। ऐसी खबरें हैं कि खनन माफिया राजस्थान और हरियाणा के बीच अवैध सड़कें बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेंगे। 

इन सड़कों को किया गया बंद 

राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्र में खनन क्षेत्र को फिरोजपुर झिरका से जोड़ने के लिए 6 किलोमीटर की 4 और सड़कें हैं, जिसमें नांगल (राजस्थान) से बसई (हरियाणा), छपरा (राजस्थान) से बसई, विजासना (राजस्थान) से घाटा शमशाबाद (हरियाणा) और डहराली (राजस्थान) से बसई – बनाई गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *