नई दिल्ली 04 अप्रैल 2025 : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रैस कॉन्फ्रैंस की, जहां वह केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार को जमकर घेरते नजर आए। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार से जनता से वादाखिलाफी कर रही है। वहीं वक्फ बोर्ड बिल पर कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में फैसला लिया है।
पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खोखला बजट से जनता को गुमराह कर रही है। इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है, बस खोखला बजट और खोखली बातें हैं। बजट के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। हुड्डा ने कहा कि सरकार ने पहले टोल की कीमतें बढ़ाई और अब बिजली की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। ये सरकार हरियाणा की जनता से वादाखिलाफी कर रही है।
सरकार सिर्फ उद्घाटन ही कर रही- हुड्डा
हुड्डा ने हरियाणा सरकार को घेरते हुए कहा कि एयरपोर्ट हो या पावर प्लांट ये कांग्रेस की सरकार में पास हुए प्रोजेक्ट्स हैं। इस सरकार का एक ही काम है बस उद्घाटन। उन्होनें कहा कि कोई ना कोई उद्घाटन करता ही रहता है, अभी पीएम आ रहे हैं हिसार एयरपोर्ट की उद्घाटन करने के लिए। हुड्डा ने कहा हरियाणा में कांग्रेस के समय में 2 एयरपोर्ट बनने थे, जिनमें एक हिसार तो दूसरा करनाल में, लेकिन 11 साल से सिर्फ उद्घाटन ही किया जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पास किए गए वक्फ बोर्ड़ बिल को लेकर उन्होनें कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में इसे पास किया है। पहले धर्मगुरुओं से बात करनी चाहिए थी।