जींद 04 अप्रैल 2025 : जींद में पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली 54 बुलेट बाइकों के साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचल दिया। ये बाइकें शहर में मॉडिफाइड साइलेंसरों से पटाखों जैसी तेज़ आवाज़ निकाल रहे थे। जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। इन बाइकों को पहले इम्पाउंड किया गया था। अब इनके साइलेंसरों को नष्ट कर दिया गया है। जींद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार बताया कि साल 2024 से 2025 तक अब तक 54 बुलेट बाइकों को इम्पाउंड किया जा चुका है। इन पर कुल 9 लाख 70 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस कदम का मकसद शहर में शांति बनाए रखना और ध्वनि प्रदूषण को कम करना है। पुलिस का कहना है कि मॉडिफाइड साइलेंसरों से निकलने वाली तेज़ आवाज़ें न सिर्फ़ लोगों के लिए परेशानी का सबब हैं, बल्कि ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन करती हैं।