• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab: मुफ्त राशन लेने वालों के लिए नया आदेश, जरूरी खबर

सुल्तानपुर लोधी 04 अप्रैल 2025 : पंजाब में डिपुओं से मुफ्त राशन पाने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी के सुल्तानपुर लोधी हलके के प्रभारी एवं चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट सज्जन सिंह चीमा ने सभी राशन कार्डधारी परिवारों से बातचीत करते हुए उनसे अपील की कि चाहे उन्हें राशन मिले या न मिले, वे 30 अप्रैल से पहले अपने राशन कार्ड की केवाईसी अवश्य करवा लें। 

खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह व इंस्पेक्टर परवेश कुमार के साथ बैठक के बाद जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत गेहूं का लाभ ले रहे लाभार्थियों को अपने कार्ड में दर्ज सभी पारिवारिक सदस्यों की ई-केवाईसी करवाने के लिए सरकार ने तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। सज्जन सिंह चीमा ने सभी लाभार्थियों से अपील की कि वे अपने नजदीकी राशन डिपो होल्डर से समन्वय स्थापित कर लें तथा 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी को भी सरकारी योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी न आए। इससे पहले इसके लिए अंतिम तिथि 31 मार्च थी।

उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के अभाव में स्मार्ट राशन कार्ड धारक अगले गेहूं वितरण चक्र के दौरान गेहूं के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए तुरंत ई-केवाईसी कराकर अपना लाभ सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे कहा कि सभी राशन कार्ड धारक परिवारों के लिए यह जरूरी है कि वे चाहे राशन प्राप्त न भी करें, नजदीकी राशन डिपो से ई-केवाईसी अवश्य करवा लें ताकि अन्य सुविधाएं बंद न हों। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *