• Fri. Dec 5th, 2025

मंत्री राव नरबीर के बयान से नाराज किसान, महापंचायत का ऐलान

नूंह 03 अप्रैल 2025 हरियाणा सरकार के मंत्री राव नरबीर के बयान के बाद धरने पर बैठे 9 गांव के किसानों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। उन्होनें कहा वह एहसान न भुलें। किसानों ने कहा इन्हीं गांवों के किसान चौधरी महताब ने अपनी जमीन बेचकर राव नरबीर के पिता को विधायक बनाया था। किसानों ने कहा था कि आने वाली 7 अप्रैल को महापंचायत में कड़ा फैसला लिया जाएगा। 

आईएमटी रोजका मेव भूमि अधिग्रहण पर कम मुआवजा मिलने को लेकर पिछले 1 साल से अधिक समय से धरने पर बैठे किसानों को लेकर मंत्री राव नरबीर सिंह ने ने कहा था कि यदि किसान नहीं मानें तो उन्हें हटाने के लिए पुलिस बल का भी प्रयोग किया जाएगा। मंत्री राव नरवीर के इसी बयान को लेकर किसानों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। मंत्री के बयान के बाद किसानों ने धरना स्थल पर बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी 7 अप्रैल को किसानों की महापंचायत होगी जिसमें विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े लोग पहुंचेंगे और पंचायत के बाद धरने को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।

शायद एहसान भूल गए मंत्री- किसान

वहीं किसान हाफिज सिराजुद्दीन ने कहा कि मंत्री राव नरबीर ने जो शब्द बोले हैं वे निंदनीय हैं, आपके पिताजी स्वर्गीय चौधरी महावीर को इसी हल्के से और इन्हीं गांव के किसानों ने विधानसभा पहुंचा था। जब तावडू हल्के से मंत्री राम नरवीर के पिता महावीर की करारी हार हुई तो इन्हीं किसानों ने मंत्री के पिता को रिकॉर्ड तोड़ वोट दी थी। वही बसई गांव के चौधरी महताब ने यहां तक अपनी जमीन बेचकर मंत्री राम नरवीर के पिता महावीर के चुनाव में पैसा लगाया था। लेकिन मंत्री अब शायद भूल गए हैं।

जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं उठेंगे- किसान

किसानों ने कहा कि मंत्री को ऐसे बयान देने से पहले एक बार हम से बात करनी चाहिए कि हम किस बात को लेकर धरने पर बैठे हैं। अगर हमारी मांगे जायज नहीं हैं तो हमारा साथ बिल्कुल न दें। वहीं किसानों ने कहा कि अगर हम पर सरकार लाठी बरसाना चाहती है तो हम भी धरने से नहीं उठेगें, चाहे हमें अपनी जान क्यों न देनी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *