• Fri. Dec 5th, 2025

मरीजों के लिए जरूरी खबर! सरकारी अस्पतालों में OPD समय बदला

पंजाब 03 अप्रैल 2025 : मौसम में बदलाव होते ही अब अस्पताल के OPD का समय भी बदल गया है। जानकारी के अनुसर, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सेक्टर-16, चंडीगढ़ और इससे संबंधित HWC/डिस्पेंसरियों, सिविल अस्पताल मनीमाजरा, सिविल अस्पताल सेक्टर-22 और सेक्टर-45 के OPD समय में बदलाव होगा।

OPD 16 अप्रैल से 15 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। ESI डिस्पेंसरी- 29 और 23, जिनमें हाईकोर्ट डिस्पेंसरी भी शामिल है, पहले की तरह काम करेंगी। इन समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *