पंजाब: कार सवार लुटेरों ने कपड़ा व्यापारी से लाखों लूटे

चब्बेवाल 1 अप्रैल 2025 : होशियापुर-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित रियात बाहर कॉलेज के पास एक कपड़ा व्यापारी से अज्ञात कार सवार लुटेरों ने 1 लाख 8 हजार रुपए की नकदी लूट ली।

जानकारी के अनुसार विकास शर्मा पुत्र अनंत राम निवासी भवानी नगर होशियारपुर अपनी एक्टिवा नंबर पी.बी. 07 ए ई 2479 पर सवार होकर कपड़ा व्यापारी की कलैक्शन कर चब्बेवाल से होशियारपुर की तरफ जा रहा था कि रियात बहरा कॉलेज के पास सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने उसे रोक लिया। उसमें से 4 लोगों ने उसे कहा कि आपके पास नशीला पदार्थ है। हमें आपकी तलाशी लेनी है। कार सवार लुटेरों ने विकास शर्मा की तलाशी ली और उसके पास से कलैक्शन की नकदी 1 लाख 8 हजार की राशि लूट कर वह फरार हो गए। थाना चब्बेवाल की पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *