नूरपुरबेदी 30 मार्च 2025 : अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर द्वारा कलवां-नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग से भारी वाहनों के चलने पर 2 महीने के लिए जारी किए गए आदेश एक सप्ताह तक भी अपना असर न दिखा सके और जो ओवरलोडेड टिप्परों के बादस्तूर उक्त मार्ग से गुजरने से 5 दिनों के भीतर ही हवा हो गए नजर आ रहे हैं। जिसके कारण उपरोक्त आदेशों की अनदेखी इस मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों यात्रियों व दर्जनों स्कूलों के बच्चों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रूपनगर पूजा सियाल ग्रेवाल द्वारा 25 मार्च को जारी किए आदेशों में भारतीय सुरक्षा संहिता 163 का हवाला देते हुए कहा गया था कि कलवां-नूरपुरबेदी-रूपनगर मार्ग पर बड़ी संख्या में गांव व स्कूल स्थित हैं। जिसके कारण उक्त गांवों के बड़ी संख्या में लोग व स्कूली बच्चे इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के संज्ञान में आया है कि रूपनगर जिले में चल रहे खनन में शामिल बड़ी संख्या में ओवरलोडेड टिप्पर इसी मार्ग से गुजरते हैं। जिसके कारण पूर्व में हुई कई दुर्घटनाओं के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हुई है। उक्त आदेशों में यह भी कहा गया है कि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों की मांग पर ओवरलोडेड टिप्परों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर 24 मई तक 2 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है तथा तब तक ओवरलोडेड टिप्परों व अन्य वाहनों को दूसरे पचरंडा मोड़-श्री आनन्दपुर साहिब मार्ग से गुजरना सुनिश्चित किया जाए।
मगर उपरोक्त पाबंदी के आदेशों के बावजूद भारी वाहनों का उक्त कलवां-नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग से गुजरना जारी है। लोगों का कहना है कि यदि उक्त आदेशों का पालन ही नहीं करना है तो फिर इन्हें जारी करने से लोगों को क्या लाभ है? अक्सर देखा गया है कि भारी वाहन चालक कुछ किलोमीटर की यात्रा बचाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के बजाय इस ग्रामीण क्षेत्र से गुजरना पसंद करते हैं। हालांकि कुछ वाहन नूरपुरबेदी शहर से एक किलोमीटर दूर स्थित आजमपुर बाईपास से होते हुए बुंगा साहिब से भी गुजरते हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने उक्त मार्ग पर भी निषेधाज्ञा जारी कर रखी है। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर कलवां व हरिपुर में 2 पुलिस चौकियों के अलावा नूरपुरबेदी में भी एक पुलिस स्टेशन स्थित है। मगर पुलिस से आंख बचाकर उक्त भारी वाहनों का गुजरना यह दर्शाता है कि इन आदेशों को लागू करने में अनदेखी की जा रही है। जिससे जहां जिला प्रशासन के आदेशों की खिल्ली उड़ रही हैं, वहीं आम नागरिकों के जीवन से भी सीधा खिलवाड़ होता नजर आ रहा है। लोगों ने डिप्टी कमिश्नर रूपनगर वरजीत सिंह वालिया से मांग की है कि उक्त आदेशों को सख्ती से लागू करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि लोग राहत की सांस ले सकें।
पुलिस कर्मियों की कमी के चलते समस्या पेश आ रही है : थाना मुखी ढिल्लों
इस संबंध में नूरपुरबेदी थाने के प्रमुख इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि पुलिस कर्मियों की कमी के कारण यह समस्या पेश आ रही है। इसके बावजूद दोनों पुलिस चौकियों के मुलाजिमों को नाके लगाकर कार्रवाई करने को कहा गया है तथा भारी वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ओवरलोड वाहनों के चालान किए जाते हैं तथा भविष्य में भी उक्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
