• Fri. Dec 5th, 2025

विदेश में पंजाबी को छुट्टी मांगना पड़ा महंगा, कंपनी ने घर की बजाय भेजा यहां

सुल्तानपुर लोधी 30 मार्च 2025 : छुट्टी मांगना किसी व्यक्ति को इतना महंगा पड़ सकता है कि उसने कभी सोचा भी नहीं होगी। यही सब झेलना पड़ा सऊदी अरब में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले नरेश कुमार को जब उसने 4 साल बाद छुट्टी मांगी और चोरी के आरोप में डेढ़ साल तक पुलिस स्टेशनों और जेलों में मानसिक यातना झेलनी।

राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से वापस लौटे जालंधर जिले के गांव मिठड़ा के नरेश कुमार ने अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई। निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे नरेश कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2014 में सऊदी अरब गए थे। वह 3 बार अपने गांव आ चुके हैं। जब वह 4 साल बाद 2019 में सऊदी अरब लौटे, तो उन्होंने अपने परिवार से मिलने के लिए छुट्टी मांगी और छुट्टी देने के बजाय, कंपनी ने उन पर चोरी का आरोप लगाया और एक बंद कमरे में बंधक बना लिया।

नरेश कुमार ने बताया कि दूतावास के हस्तक्षेप के बाद वह कंपनी से बाहर आए, लेकिन बाद में कंपनी ने उन्हें झूठे मामले में पुलिस के हवाले कर दिया। जहां उसे चोरी के झूठे मामले में 7 महीने तक जेल में रखा गया। उन्होंने कहा कि अपराध साबित नहीं होने पर कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद उसे बरी नहीं किया जा रहा था।

संत सीचेवाल की एक और अपील के बाद, भारतीय दूतावास ने हस्तक्षेप किया। फिर कंपनी ने क्लीयरैंस देना शुरू कर दिया और 6 महीने तक उनका काम बंद रखा। घर लौटने के बाद जहां नरेश ने अपनी खुशी जाहिर की, वहीं उन्होंने संत सीचेवाल जी को उनके और उनके परिवार के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद किया।

नरेश कुमार की पत्नी ने अपने पति की वापसी पर खुशी जताई और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल और भारत सरकार का दिल से आभार व्यक्त किया। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब में भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास की कार्रवाई के कारण ही नरेश कुमार की घर वापसी संभव हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *