• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू, इन गांवों में कार्रवाई

पंजाब 29 मार्च 2025 : NHAI ने हलवारा बुर्ज लिटा और आस-पास के गांवों की जमीन की निशानदेही करने और अमृतसर जामनगर (गुजरात) एक्सप्रैस वे के लिए बुर्जियां लगाने का काम शुरू कर दिया है।

शुक्रवार सुबह एच. ए. आई. के अधिकारी माल विभाग और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जमीन एक्वायर के काम में लग गए।  संभावित झड़पों और सुरक्षा के मद्देनजर, थाना सुधार के इंचार्ज जसविंदर सिंह और थाना जोधा के इंचार्ज दविंदर सिंह को पुलिस फोर्स के साथ तैनात किया गया है। इलाके के कुछ लोगों द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाए गए घर इस प्रोजेक्ट के दायरे में आ गए है।  प्रोजेक्ट क्षेत्र में NHAI प्रोजेक्ट इंजीनियर अमित कुमार ने हालांकि उन्हें भरोसा दिया कि एक-एक इंट का मुआवजा देने के बाद ही घरों को गिराया जाएगा। 

प्रोजेक्ट इंजीनियर अमित कुमार नायब तहसीलदार राजेश कुमार ने बताया कि अमृतसर से शुरू हो कर यह एक्सप्रेसवे लुधियाना के दक्षिण पश्चिन में स्थित गांव बल्लेवाल से हलावा और नजदीक कई गांवों में होते हुए बठिंडा, अजमेर से होकर जामनगर (गुजरात) तक बनाया जा रहा है।  बुर्ज लिटा गांव के कई घर भी एक्सप्रेसवे की दायरे में आ गए हैं, जिनके मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा और घरों को तोड़कर साफ-सफाई कराई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *