जम्मू 27 मार्च 2025 : मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने बुधवार को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ जी तीर्थस्थल की पवित्र यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के पक्ष में ‘अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र’ (सी.एच.सी.) जारी करने के लिए पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों को नामित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि वे इस पवित्र यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के पक्ष में इन सी.एच.सी. को जारी करने के लिए संबंधित राज्यों द्वारा नामित डॉक्टरों के साथ संवेदीकरण सत्र आयोजित करें। उन्होंने कहा कि अयोग्य पाए गए लोगों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी न करें, क्योंकि इससे तीर्थयात्रा के दौरान उनके जीवन को काफी खतरा हो सकता है। ऐसे में अगर आपका भी अमरनाथ यात्रा करने का मन है और आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ तो आपका जाना कैंसल भी हो सकता है।
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एस.ए.एस.बी.) के सी.ई.ओ. व उप-राज्यपाल के प्रधान सचिव, डॉ. मंदीप कुमार भंडारी ने कहा कि अतीत में डॉक्टरों ने यात्रा में भाग लेने के लिए सह-रुग्णताओं सहित अयोग्य तीर्थयात्रियों को सी.एच.सी. जारी किए थे, जिसके परिणामस्वरूप दुखद परिणाम हुए।
