• Fri. Dec 5th, 2025

Gurugram Traffic Alert: आज रात से दिल्ली-जयपुर हाइवे बंद, नया रूट प्लान जारी

गुरुग्राम 26 मार्च 2025 : दिल्ली से मानेसर और जयपुर के बीच सफर करने वालों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण हैं। आज रात 12 बजे से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से नरसिंहपुर में फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि विभाग द्वारा इसका ढांचा तैयार कर लिया गया है जो आज रात को फिट कर एक्सप्रेसवे के एक ओर से दूसरी ओर तक जोड़ा जाएगा। इस कार्य में करीब 6 घंटे का समय लगेगा। आज रात को 12 बजे यह एक्सप्रेसवे बंद करने के बाद सुबह छह बजे वाहनों के लिए खोला जाएगा। 

स्टेनलैस स्टील से बने इस फुटओवर ब्रिज के निर्माण में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत आई है। हालांकि जिस स्थान पर इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है उससे महज 350 मीटर दूर एक अन्य फुटओवर ब्रिज भी है जिसका निर्माण एक्सप्रेसवे बनने के दौरान नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कराया गया था। बावजूद इसके भी नरसिंहपुर का यह स्थान ब्लैक स्पॉट बना हुआ था। अधिकारियों की मानें तो यहां एक्सीडेंट में 700 से ज्यादा लोगों की मौत होने के कारण सड़क सुरक्षा की मीटिंग में एक और फुटओवर ब्रिज बनाने को हरी झंडी दिखाई गई थी।

ट्रैफिक रूट को भी किया डायवर्ट

वहीं गुड़गांव पुलिस की मानें तो इस कार्य के कारण ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट किया गया है। इसके लिए वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट खोले गए हैं। पुलिस के मुताबिक दिल्ली की तरफ से मानेसर और जयपुर जाने वाले वाहनों को हीरो होंडा चौक से डायवर्ट किया जाएगा। जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से द्वारका एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किया जाएगा। फिलहाल इस फुटओवर ब्रिज को तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो अगले सप्ताह तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा जिसके बाद इसे आम जनता के आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *