• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab Budget Live: पंजाब के 4 जिलों के लिए बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ 26 मार्च 2025 : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सुबह 11 बजे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया।  वित्त मंत्री चीमा ने 2 लाख 36 हजार 80 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। टैक्स राजस्व में सरकार को 14 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दशकों से दूसरी पार्टियों ने सिर्फ उड़ता पंजाब बनाया है लेकिन इस साल के बजट की थीम “बदलता पंजाब” रखी गई है। ये पिछले 3 सालों में राज्य की बदली तस्वीर पेश करेगा। चीमा ने कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य को नशे में धोखा और जोड़ता पंजाब बनाने का काम किया, हमने पंजाब से नशा खत्म करना है। सरकार पंजाब में ड्रग्स सेंसेज कराएगी, जिस पर डेढ़ सौ करोड़ खर्च करेगी। एंटी ड्रोन प्रणाली के लिए बोर्डर पर 110 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है।

Live Update:-

  • पहले पढ़ाव में 4 शहरों जिसमें जिला लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और एस.ए.एस. नगर मोहाली में हम लगभग 50 किलोमीटर विश्व स्तरीय सड़कें बनाएंगे, इन सड़कों की कुल परियोजना लागत 140 करोड़ रुपए का अनुमान है। 
  • पंजाब के शहरों में विश्व स्तरीय सड़कें बनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया
  •  हर जिले को रंगला पंजाब बनाने की घोषणा, इसके लिए 585 करोड़ रुपए  (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 करोड़) आवंटित किए गए हैं, जिससे आम जनता को लाभ मिल सकेगा। फंड जिला उपायुक्तों द्वारा विधायकों, समुदायों और नागरिकों की सिफारिशों पर खर्च किया जाएगा। 
  • राज्य में सभी कोसेहत कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज हो सकेगा।
  • सेहतमंद पंजाब के लिए 778 करोड़ का बजट 
  • बजट में सरकार ने खेल विभाग के लिए 979 करोड़ के बजट का प्रावधान किया
  • खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में खेल के मैदान और इनडोर जिम होंगे
  • राज्य के इतिहास में पहली बार हम एक मेगा खेल पहल कर रहे हैं, जिसे ‘खेड़ा पंजाब, बदलदा पंजाब’ कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *