पंजाब 24 मार्च 2025 : पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब सरकार के आदेशों पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 191 पुलिस थानों में मुंशियों के तबादले किए हैं। जानकारी के मुताबिक तबादले किए हुए सभी मुंशी 2 साल से अधिक समय से एक स्थान पर तैनात थे।
पंजाब के थानों के मुंशियों की तबादले की जानकारी खुद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने एक प्रेसकॉन्फ्रैंस में दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा फैसला लिया गया था कि कोई मुंशी 2 साल से अधिक समय तक एक ही थाने में तैनात नहीं रहेगा। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए थानों के मुंशियों की तबादले किए गए हैं।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आगे बताया कि काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि पंजाब के पुलिस थानों में मुंशी को छोड़कर SHO, SSP व DSP के तबादले किए जाते हैं। ऐसे में मुंशी कई सालों से एक ही थाने में तैनात रहते हैं, जिनकें 8-10 साल का समय हो गया था। ऐसे में भ्रष्टाचार का भी आंदेश रहता है। इसी के चलते पंजाब सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के 191 थानों के मुंशी बदल दिए हैं।
