• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब होली बंपर: किस्मत वालों की लगी लॉटरी

लुधियाना 24 मार्च 2025 गत दिवस लुधियाना के जिला परिषद कार्यालय में पंजाब राज्य सरकार द्वारा डियर होली बम्पर-2025 का ड्रॉ माननीय जजों और सरकारी अधिकारियों की देखरेख में निकाला गया 2.50 करोड़ का प्रथम पुररस्कार टिकट नंबर-856299 लुधियाना के क्लॉक टॉवर स्थित स्टॉकिस्ट संजय एजैंसी द्वारा बेचा गया।  इसके अलावा 20 लाख के 3 पुररस्कार मेहता लॉटरी मोरिंडा, राजेश लॉटरी मुक्तसर व भगवती एंटरप्राइजेज बंठिडा को, 10 लाख के 3 पुरस्कार पंजाब ट्रेडिंग कंपनी पटियाला व अंशु लॉटरी जीरकपुर को व 5 लाख के 4 पुरस्कार सोम एजैंसी लुधियाना, गांधी ब्रदर्स लुधियाना, लोकेश लॉटरी एजैंसी जीरकपुर व सुमित एंटरप्राइजेज सरदूलगढ़ को लगे हैं।

अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स राकेश आच्छा ने बताया कि डियर होली बम्पर-2025 के प्रथम पुरस्कार 2.50 करोड़ लगने पर स्टॉकिस्ट संजय एजैंसी सहित सभी स्टॉकिस्टों के यहां पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। आच्छा ने बताया कि वर्तमान में पंजाब सरकार का आगामी डियर बैसाखी बंपर 2025 व डियर 200 मंथली सहित कई अन्य टिकटें पंजाब के सभी लॉटरी काऊंटरों पर उपलब्ध हैं। डियर बैसाखी बम्पर 2025 का ड्रा आगामी 19 अप्रैल को निकाला जायेएगा जिसका प्रथम पुरस्कार 6 करोड़ रुपए सहित करोड़ों के कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *