चंडीगढ़ 23 मार्च: पंजाबियों को अब पंजाब में ही मौजें लगने वाली है। पंजाब के जिलों में ही बोटिंग का आनंद मिलने वाला है। अब उन्हें बोटिंग के लिए चंडीगढ़ या जम्मू-कश्मीर जैसे दूर-दराज की जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार, राज्य में करीब 6 नहरों को इस योजना के तहत लाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत रोपड़, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर और पटियाला जिलों का चयन किया गया है।
बताया जा रहा है कि इन जिलों में पड़ते बांधों में बोटिंग की गतिविधियां शुरू की जाएंगी। राज्य में पर्यटन को बढ़ाने के लिए जल संसाधन विभाग ने इस पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। इस बारे में जल संसाधन मंत्री बरिंद्र गोयल का कहना है कि वह उन नहरों की पहचान कर रहे हैं जहां बोटिंग की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले टेंडर होंगे और फिर नावें खरीदी जाएंगी, जिसके बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
