पंजाब 22 मार्च : पंजाब में मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब में बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने नई अपडेट जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अगले एक हफ्ते तक बारिश के कोई आसार नहीं है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान दिन में गर्मी और रात के समय हल्की सर्दी रहेगी।
बारिश के आसार न होने के कारण दिन में तेज धूप निकलेगी और लोगों को गर्मी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं पंजाब के कई जिलों का तापमान 30 डिग्री के पार बना हुआ है। आने वाले 24 घंटों में औसत तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
