सोनीपत 22 मार्च : सोनीपत जिले में हत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा है। जिले के भटगांव में रुपए के लेनदेन में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या की गई। कुलदीप नाम के शख्स को नवीन नाम के युवक ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा। मृतक कुलदीप आरोपी नवीन की दुकान पर काम करता था।
बताया जा रहा है कि देर रात जब कुलदीप के परिजन उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसने दम तोड़ दिया। सोनीपत सदर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी और उसकी मदद करने वालों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
